-झारखंड में तीन साल से एक ही जगह पर कार्यरत पुलिस अधिकारियों का करें तबादला

रांची। भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। चुनाव से पहले ईसीआई ने मुख्य सचिव एल ख्यांगते को पत्र लिखकर तीन साल से एक ही जगह जमे एडीजी से सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला करने को कहा है।

इलेक्शन कमीशन ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि वैसे अधिकारी जिनका कार्यकाल 30 जून तक किसी भी जिले में तीन साल की अवधि का हो गया है, तो उनको हटाया जाये। आयोग ने जिन अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया है, उसमें एडीजी, आईजी, जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के कमांडेंट, अलग-अलग जिलों में तैनात एसपी, एसएसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर, इस रैंक के समकक्ष पदाधिकारी और स्पेशल ब्रांच में तैनात अधिकारी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version