वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ ने दावा किया है कि उसने साल 2023 में बाल यौन शोषण नीतियों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स को निलंबित करने के मोर्चे पर पूर्ववर्ती ट्विटर को पीछे छोड़ दिया है। ‘एक्स सेफ्टी’ में 28 दिसंबर को यह तुलनात्मक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जनवरी और नवंबर के बीच उसकी नीति का उल्लंघन करने वाले 11 मिलियन (एक करोड़ दस लाख) से अधिक खातों को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया। ट्विटर ने 2022 में लगभग 2.3 मिलियन खातों को निलंबित किया था।

उल्लेखनीय है कि ‘एक्स’ दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क के स्वामित्व वाला लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। एक्स ने यह भी कहा है कि उसने 2023 की पहली छमाही में नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन साइबर टिपलाइन को 430,000 रिपोर्ट भेजीं, जबकि ट्विटर ने 2022 के दौरान 98,000 से अधिक रिपोर्ट भेजीं। उल्लेखनीय है कि मस्क ने नवंबर 2022 में भारी रकम खर्च कर ट्विटर का अधिग्रहण किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version