-स्वयंसेवकों ने 29 को दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी
रांची। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का आंदोलन 171वें दिन भी जारी रहा। इससे पहले बीते गुरुवार को विधानसभा घेराव के दौरान स्वयंसेवकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को स्वयंसेवकों की ओर से सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्रियों का पुतला दहन किया गया। स्वयंसेवकों ने कहा कि अगर सरकार 29 दिसंबर के पहले निर्णय नहीं लेती है, तो स्वयंसेवकों की ओर से आंदोलन उग्र किया जायेगा। 29 दिसंबर को सरकार के चार वर्ष भी पूरे होंगे। इस दौरान सामूहिक आत्मदाह की रणनीति बनी है।
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार ने निहत्थों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयंसेवक राज्य सरकार के इस कृत्य की निंदा करते हैं। कहा कि संघ के आंदोलन को 171 दिन हो गये, बार-बार के आश्वासन के बाद भी राज्य सरकार इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है। पहले स्वयंसेवकों ने जब आंदोलन किया, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। बुधवार को मंत्री आलमगीर आलम से मामले में मुलाकात भी हुई थी। मंत्री ने आश्वासन दिया था कि गुरुवार को एक बजे तक सरकारी अधिकारी धरनास्थल पहुंच कर स्वयंसेवकों के हित में घोषणा करेंगे, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी धरनास्थल नहीं पहुंचा। इससे स्वयंसेवकों ने विधानसभा घेराव करने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह से सरकार ने स्वयंसेवकों पर लाठीचार्ज किया, वह निदंनीय है।
स्वयंसेवकों की क्या है मांग
पंचायत सचिवालय स्वयं का समायोजन किया जाये।
स्वयंसेवकों का नाम बदल कर पंचायत सहायक किया जाये।