धनबाद। झारखंड सरकार की सरकार ना दिल्ली से, ना रांची से सरकार चलेगी तो गांवों से। ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे। आगे उन्होंने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के आकलन के लिए हर जगह पहुंचे रहे हैं।
उन्होंने कहा, इसी क्रम में शुक्रवार को हम धनबाद पहुंचे हैं। यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसका आकलन किया जा रहा है। कहा कि आज भी ग्रामीणों को नहीं पता किबीडीओ को कौन है। डीसी, एसपी तो दूर की बात है। पूर्ववर्ती सरकारों ने क्या किया, यह देख कर चिंता होती है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे सरकार की योजनाएं लोगों तक सीधे पहुंच सकें।
408।39 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने धनबाद जिले के लिए 408 करोड़ रुपये से अधिक की 71 योजनाओं का उद्घाटन तथा 122 करोड़ रुपये से अधिक की 135 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री भवन प्रमंडल की 47।23 करोड़ की छह योजना, लघु सिंचाई प्रमंडल की तीन करोड़ 86 लाख की छह, पथ निर्माण विभाग की 139 करोड़ 94 लख रुपये की सात, पीएचइडी 2 की 144 करोड़ 27 लाख की तीन, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 22 करोड़ 89 लाख की 31, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 23 करोड़ 54 लाख की चार, जिला परिषद की 1 करोड़ 11 लाख की दो, ग्रामीण कार्य विभाग की 19 करोड़ 92 लाख रुपये की 10, नगर निगम की 3 करोड़ 14 लख रुपये की एक तथा गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन की 2 करोड़ 46 लाख रुपये की एक योजना का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास
भवन प्रमंडल की 25 करोड़ 80 लख रुपये की 77, लघु सिंचाई प्रमंडल की 12 करोड़ 48 लख रुपये की 17, पथ निर्माण विभाग की 16 करोड़ 3 ल ख रुपये की एक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 12 करोड़ 52 लाख रुपये की चार, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 38 करोड़ 59 लाख की दो, जिला परिषद की 55 लाख 50 हजार की एक, ग्रामीण कार्य विभाग की 15 करोड़ 53 लाख की 15, पीएचईडी एक की 23 लाख 62 हजार की एक तथा पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल की 90 लाख 74 हजार रुपए की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया।
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान 376497 लाभुकों के बीच 418 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया। मुख्यमंत्री कृषि विभाग के 176, मत्स्य विभाग के 413, गव्य विकास विभाग के 304, पशुपालन विभाग के 5245, कल्याण विभाग के 101917, कल्याण और शिक्षा विभाग के 18618, समाज कल्याण विभाग के 36249, ग्रामीण विकास विभाग के 5213, नगर निगम के 312, सामाजिक सुरक्षा के 189146, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के 19078, उद्योग केंद्र, पोल्ट्री फीड सहित कुल 376497 लाभुकों के बीच 418 करोड रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया।