-55 मोबाइल फोन सेट, 36 सिम कार्ड सहित कई सामान बरामद
गिरिडीह। गिरिडीह में एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग थाना से पुलिस ने नौ शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद बीते 100 दिनों में गिरिडीह जिले में 100 साइबर अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 55 मोबाइल फोन, 36 सिमकार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 आईपैड, 1 लैपटॉप, तीन पावर बैंक और चार बाइक बरामद किये हैं।
इनकी हुई गिरफ्तार, भेजे गये जेल
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह का मनीष कुमार मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र का विकास मंडल, बेंगाबाद के सोनबाद का सागर तूरी, गांडेय थाना क्षेत्र के आहारडीह का मो मुस्ताक अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर का सगीर अंसारी, गांडेय के अहारडीह का मो एजाज अंसारी, बेंगाबाद के लखनपुर का इनामुल हक, सयुम अंसारी और बुढ़ई थाना क्षेत्र के कुम्हरगढ़िया का रहने वाला अजरूदीन अंसारी शामिल है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।
जिले से साइबर अपराध होगा खत्म
जिले के एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने और गूगल पर फर्जी कुरियर सर्विस का एड बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थे। इसके अलावे ये सभी साइबर अपराधी चोरी का मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराते थे। इस बाबत गिरिडीह की एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि गिरिडीह से साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जायेगा।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापामारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि रोशन कुमार, पुअनि सरोज कुमार मंडल, सअनि संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे।
100 दिनों में साइबर क्राइम से जुड़ा आंकड़ा
गिरफ्तारी : 97
मोबाइल जप्ती : 257
सिम बरामद : 250
एटीएम-पासबुक : 101
चेकबुक : 06
पेनकार्ड : 05
आधार कार्ड : 06
वाहन : 12
आईपैड : 03
लैपटॉप : 01
नगदी : 11,59,170
बंद कराए गए सिम की संख्या : 143
बंद कराए गए इएमआई नंबर की संख्या : 365