रांची। राज्य में चल रही शीतलहरी और बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को बंद रखने निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूल समेत सभी निजी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। साथ ही कहा गया है कि माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकतानुसार 10वीं-12वीं क्लास का संचालन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version