कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वह राजनीति कम करती हैं और विकास ज्यादा।

दोपहर में कंचनजंघा स्टेडियम जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ””हम राजनीति कम, प्रगति ज्यादा करते हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो दिन भर कोसते और कोसते रहते हैं। याद रखें, बुरे शब्द आपको बुरा महसूस कराते हैं, सकारात्मक दृष्टिकोण को नुकसान पहुंचता है।””

मंगलवार को कंचनजंगा स्टेडियम के कार्यक्रम से ममता ने सीधे तौर पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार सुनो, हम चुनाव के दौरान सिर्फ पांच किलोग्राम चावल और आटा नहीं देते हैं। मैं साल भर देती हूं। उन्होंने आगे कहा, ””उत्तर बंगाल आज वंचित नहीं है। आज उत्तर बंगाल विकसित है। सीना तानकर खड़े होने की ताकत पहाड़ में है।””

सिलीगुड़ी में प्रशासनिक बैठक से ममता ने कहा, ””मैं प्रधानमंत्री का समय चाहती थी। उन्होंने समय दिया है। हम बंगाल के अधिकारों की बात करेंगे। मैं स्पष्ट कर दूं, हमें हमारे पैसे दे दीजिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version