भुवनेश्वर/नई दिल्ली। झारखंड और ओडिशा में बौध डिस्टिलरीज के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है। आयकर विभाग ने इस छापेमारी में 290 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है जबकि बाकी नोटों की गिनती अभी जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी में 290 करोड़ रुपये की नकदी अभी तक जब्त की है। जानकारी के मुताबिक बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, बौध डिस्टिलरीज की एक समूह कंपनी है, जो कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ पिछले तीन दिन से जारी छापेमारी की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने नोटों की गिनती के लिए करीब 40 बड़ी एंव छोटी मशीनें लगाई हैं। इसके लिए आयकर विभाग और बैंक के कर्मचारियों को लगाया गया है।

आयकर विभाग के अधिकारी इस कार्रवाई के तहत कांग्रेस नेता और झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े ठिकानों पर भी छापा मारा है। आयकर अधिकारी अब कंपनी के अधिकारियों और इससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि नकदी की गिनती शनिवार देर शाम तक समाप्त हो जाने की उम्मीद है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version