खूंटी। कांग्रेस के खूंटी जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में और पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा विधानसभा प्रभारी अमरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ की जिला और प्रखंड कमेटी के सत्यापन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकोष्ठ का बूथ स्तर तक कमेटी बनाकर प्रकोष्ठों को मजबूती प्रदान करें। मौके पर आदिवासी कांग्रेस, सेवा दल कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, यूथ कांग्रेस,के जिला और प्रखंड कमेटी की बैठक भी पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में आयेाजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, नईमुद्दीन खान, पूर्व अध्यक्ष राम कृष्णा चौधरी, पौलुस पूर्ति, सुषमा भेंगरा आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version