आक्रोश मार्च निकला, हत्यारे को फांसी की मांग
रांची। राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध और अपराधियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर देशभर में उबाल है। इसे लेकर रांची में भी आक्रोश मार्च निकाला गया। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। हत्या के विरोध में सभी क्षत्रियों ने एक स्वर में कहा कि यह जघन्य अपराध है। ऐसे अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी देनी चाहिए। ऐसे लोग जब तक जिंदा रहेंगे, हत्याएं होती रहेंगी।
कहा गया कि लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ऐसे अपराधियों पर त्वरित सुनवाई करते हुए फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कहा गया कि गोगामेड़ी काफी लंबे समय से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार को चाहिए की इस विपदा की घड़ी में उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जाये। मामले की जांच सीबीआइ से भी कराने की मांग झारखंड के क्षत्रिय संगठनों ने की। आक्रोश मार्च में नंद किशोर सिंह चंदेल, वीनू सिंह, प्रतुल शाहदेव, संजीत सिंह, श्याम सिंह, विपिन सिंह, रवि सिंह, नीतू सिंह, विनय सिंह, मुकेश सिंह, काली प्रसाद सिंह, ललन सिंह, शिवजी सिंह, रणधीर सिंह, डीके सिंह, बीएन सिंह, राकेश सिंह, बैजनाथ सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, अजीत सिंह, बालाजी सिंह, बबन सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह, अविचल सिंह, निखिल राणा, बलराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे।