2024 में एनडीए की जीत : चिराग पासवान
रजरप्पा। उत्तर भारत का सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा मंदिर में शनिवार को लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर मीडिया कर्मियों से प्रेस वार्ता करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आगामी चुनाव की तैयारी में है। एनडीए गठबंधन पूरी तरीके से मजबूती से तैयार है और जिस तरीके से हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विभिन्न राज्यों के चुनाव के परिणाम आये है जिसको सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था। जब सेमीफाइनल इस तरीके का रहा है तो इस बात में कहीं कोई संदेह नहीं है कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में एनडीए गठबंधन पिछली बार से भी ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनायेगी। इस बार 400 से अधिक की आंकड़ा पार करेगा और एनडीए की ही जीत निश्चित होगी हमारा एनडीए गठबंधन मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीतने जा रहा है इसमें कोई संदेह नहीं है। वहीं आगामी चुनाव में अपने पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गठबंधन तय करेगा। फैसले वहीं लिए जायेंगे जो गठबंधन को मजबूती देने का काम करेगा। बिहार हो, झारखंड हो या उत्तर प्रदेश हो तमाम सीटें एनडीए गठबंधन के खाते में इस बार जायेगी। बिहार में पिछली बार भी थी, उत्तर प्रदेश में भी थी। झारखंड में भी थी जो सीटें रह गयी थी इसबार संभावता विपक्ष अपना खाता भी इन राज्यों में नहीं खोल पायेगी। इधर झारखंड में सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद करोड़ों रुपयों के मामले में चिराग ने कहा कि मोदी जी की गारंटी में आज की तारीख में पूरा देश विश्वास करता है। जिस तरीके से भ्रष्टाचार का अड्डा कहीं ना कहीं भारत की राजनीति को बना दिया गया था और जितने भी विपक्ष के घटक दल है। मौजूदा एनडीए एलायंस और प्रधानमंत्री को समाप्त करने का प्रयास कर रहे थे। उन सभी ने भ्रष्टाचार के माध्यम से सिर्फ नजायज संपत्ति और पैसा अर्जित करने का उनलोगों ने काम किया है। इसका परिणाम भी देखने को मिल ही रहा है। ऐसे में इन सबका हाल अंत में जांच के उपरांत जेल में ही होगा यह मोदी की गारंटी जरूर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version