-झामुमो प्रवक्ता का बयान चोरी और सीनाजोरी
रांची। भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस-झामुमो में केवल सरकार चलाने का गठबंधन नहीं हुआ है, बल्कि एक-दूसरे के भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ भी बोलने का समझौता है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेताओं के भ्रष्टाचार उजागर होते हैं, तो कांग्रेस पार्टी उनके बचाव में आंदोलन करती है। जब कांग्रेस का मामला उजागर होता है, तो झामुमो बचाव में आ जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झामुमो की यह दोस्ती पुरानी है। श्री वर्मा ने कहा कि झामुमो यह क्यों नहीं बता रहा कि आखिर किस कानून में 300 करोड़ से भी अधिक नकद रुपये घर में रखने की इजाजत है? झामुमो का शर्म हया पहले ही खत्म हो चुका है। भ्रष्टाचार कांग्रेस-झामुमो के डीएनए में है।
इडी के समन के बाद भी नहीं जा रहे सीएम
प्रदीप वर्मा ने कहा कि झामुमो प्रवक्ता खुद असमंजस में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। एक तरफ कहते हैं कि जांच एजेंसी बतायेगी तब मानेंगे। दूसरी तरफ झारखंड में प्रमाणित दस्तावेजों के साथ इडी ने कई बार एफआइआर करने के लिए पत्र लिखे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कुंडली मारकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो पूछताछ की बात कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर मुख्यमंत्री इडी के पांच समन के बाद भी पूछताछ के लिए नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देखा है। वह साकार भी हो रहा है।