• ओड़िशा में मैनेजर के पास से 20 पेटी में 200 करोड़ मिले

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित बौध डिस्टिलरीज कंपनी के परिसरों पर पांचवें दिन भी आइटी (आयकर विभाग) की छापेमारी जारी है। यह कंपनी ओड़िशा के बोलांगीर में है। इससे पहले चौथे दिन (शनिवार) को धीरज साहू के लोहरदगा स्थित पुश्तैनी मकान में छापेमारी की थी। रेड खत्म होने के बाद आइटी की टीम बैग में नकदी सहित चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त कर ले गयी थी।

चार दिनों की छापेमारी में 500 करोड़ से अधिक कैश बरामद
लोहरदगा में छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जबकि ओड़िशा के आवास, कार्यालय सहित झारखंड की राजधानी रांची में रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन में छापेमारी जारी है। छापेमारी में मिले नोटों की गिनती जारी है। अब तक लगभग 500 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं।

पहले दो-तीन दिनों की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक बरामद हुए थे। चौथे दिन ओड़िशा में सांसद धीरज साहू के मैनेजर के घर से 200 करोड़ से अधिक की बरामदगी की बात सामने आयी है। चार दिनों की छापेमारी में आयकर विभाग को कुल मिला कर 500 करोड़ से भी अधिक कैश मिले हैं।

आंकड़ा 500 से 800 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान
सूत्रों ने बताया कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों से जितने नोट बरामद हुए हैं और हो रहे हैं, उनकी पूरी गिनती होने पर आंकड़ा 500-800 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। वैसे साहू के ठिकानों से मिले नोटों की गिनती जारी है।

ओड़िशा में मैनेजर के पास से 20 पेटी में 200 करोड़ मिले
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को आयकर टीम को ओड़िशा में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के मैनेजर के पास से भी 20 पेटी कैश मिले हैं। बरामद रुपयों को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की स्थानीय शाखा में जमा कराया गया है, जहां नोटों की गिनती की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मैनेजर के पास से आयकर विभाग की टीम को जो नकदी मिली है, वह दो सौ करोड़ से ज्यादा है। अब तक की गिनती में 200 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version