•  खड़गे ने प्रदेश कांग्रेस से मांगी रिपोर्ट

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के बिजनेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। आयकर अधिकारियों द्वारा उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है। इस कैश के बारे में सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए। यह कहते हुए कांग्रेस ने धीरज साहू प्रकरण से पल्ला झाड़ लिया है।

खबर है कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड कांग्रेस से रिपोर्ट तलब की है। कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। जयराम रमेश के बयान के बाद कांग्रेस इस पूरे प्रकरण से अपने को बचाने की कोशिश में जुट गयी है।
बता दें कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू इन दिनों मुसीबत में फंस गये हैं। उनके घर और ठिकानों पर आयकर की रेड में करोड़ों रुपये की राशि मिली है,

लगातार चार दिनों से छापेमारी जारी है, नोटों की गिनती अभी भी चल रही है। 136 बैग में भरे कैश की काउंटिंग बाकी है। कांग्रेस खुद को घिरते देख धीरज साहू प्रकरण से पीछा छुड़ाते दिख रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कहा है कि धीरज साहू के बिजनेस से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। इस कैश के बारे में सिर्फ वही बता सकते हैं। उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए।

झारखंड की राजनीति में गरमाहट
धीरज साहू के ठिकानों से बड़ी राशि की बरामदगी पर राजनीति चरम पर है। झारखंड भाजपा यह कहते हुए कांग्रेस पर हमलावर है कि जब्त पैसा कांग्रेस नेताओं का है। रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि अब तक 400 करोड़ जब्त किये गये हैं। पैसों की गिनती अभी भी जारी है। उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमलावर होते हुए पूछा कि वे बतायें कि काला धन कहां से आया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version