रांची । झारखंड में 27 बड़े नक्सली पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। ये पूरे राज्य में सक्रिय हैं। इनके विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चलाती रही है। ऐसे में कभी पुलिस नक्सलियों पर हावी होती, तो कभी नक्सली पुलिस पर हावी हो जाते हैं। जब भी बड़े नक्सलियों की सूचना पर पुलिस का अभियान चलता है, ये सरगना पड़ोसी राज्यों में छिप जाते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड के 27 माओवादी सरगनाओं को चिह्नित किया है। एनआईए को इनकी तलाश विशेष तौर पर है। ये वही नक्सली हैं, जो झारखंड पुलिस के लिए लगातार चुनौती बने हुए हैं।
ये हैं 27 बड़े नक्सली, जिनकी है एनआईए को तलाश
प्रयाग मांझी, पतिराम मांझी, गुरुवा मुंडा, बिरजू गंझु, रामदयाल महतो,अजय महतो, चंचल,शनिचर हेंब्रम,रविंद्र गंझू, छोटू खेरवार, मृत्युंजय भुइयां, मनीष यादव, नागेंद्र यादव, रंथु उरांव, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह खेरवार, नेशनल गंझू, कुंदन खेरवार, सौरभ दा, अमित मुंडा, प्रभात मुंडा, गुलशन मुंडा, रवि, अतुल महतो, प्रदीप मंडल, अनम हेस्सा पूर्ति,सचिन मारडी शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version