-आठ लॉकर और दस कमरे खुलने अभी बाकी
रांची। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापामारी को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सुबह तक मेरे पास जो जानकारी थी, उसके मुताबिक 290 करोड़ रुपये कैश गिने गये हैं, आठ लॉकर हैं, जो अभी खुलने बाकी हैं और 10 कमरे खुलने बाकी हैं। अगर यह संख्या 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाये, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। 500 करोड़ रुपये केवल नकद हैं, तो संपत्ति 1000 करोड़ रुपये की हो सकती है। कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। कांग्रेस ने इस देश की पूरी अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है।
————–
धीरज साहू के ठिकानों पर 500 करोड़ मिले तो भी आश्चर्य नहीं: निशिकांत
Previous Article19 दिसंबर को होगी सूर्यकुंड मेले की नीलामी
Next Article अपराधियों ने पोकलेन मशीन में लगायी आग
Related Posts
Add A Comment