नवादा। खाड़ी के देश में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाने के खगोल निवासी आदिल साहब को नवादा पुलिस की साइबर टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद की गई है। जिसमें लाखों रुपये ठगी के कई प्रमाण भी मिले हैं ।
नवादा साइबर थाना कांड संख्या 56/2023 के सूचक के खाते से साइबर अपराधी ने 4 लाख 97 हजार 691 रुपये की निकासी कर ली थी। जिसके विरुद्ध नवादा के एसपी अमरीश राहुल ने नवादा के सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था। जिसमें साइबर थाने के अवर निरीक्षक रवि रंजन मंडल सहित कई अधिकारी शामिल थे ।साइबर थाने से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने छापेमारी कर गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने खाते में रुपये मंगाकर ठगी करने वाले आदिल साहब को उनके पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाने के खगौल में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है ।
उन्होंने कई लोगों से ठगी के मामले को भी स्वीकार किया है ।पुलिस को पूछताछ में आदिल साहब के ठगी के कई संगीन मामले भी मिले हैं, जिसके विरुद्ध भी जांच की जा रही है ।इस चकमे बाज ठग की गिरफ्तारी नवादा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।