नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक कैलाश खेर के नये गीत ‘काशी स्तुति’ के लिए उनकी सराहना की है। मोदी ने अमर और अविनाशी काशी की महिमा को भी नमन किया और कहा कि भक्ति भाव से परिपूर्ण इस गीत की प्रस्तुति मनमोहक है।

कैलाश खेर की एक्स पोस्ट पर अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, “अजर-अमर-अविनाशी काशी की महिमा को बारंबार प्रणाम! भक्ति भाव से भरी आपकी ये प्रस्तुति मन को मोह लेने वाली है। जय बाबा विश्वनाथ!”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version