पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सुतत्व ऋजु ने मंगलवार को 2000 किलोमीटर के बड़े लक्ष्य को पूरा कर गंगोत्री से लाए गंगा जल को देवघर शिव मंदिर में चढ़ा कर पूरे विश्व को प्रेम और शांति का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में सबसे लंबी साइकिल यात्रा करने का नेशनल रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।

रांची के एएसटीवीएस जिला स्कूल के कक्षा सात में पढ़ने वाले सुतत्व ऋजु ने यह यात्रा 12 दिसम्बर को गंगोत्री धाम, उत्तराखंड से शुरू की थी। यात्रा में उनके साथ औरंगाबाद, बिहार के इंटरनेशनल साइकिलिस्ट राकेश कुमार पवन, पूर्णिया बिहार के विजय कुमार एवं श्रीराम भगवान ने साथ-साथ साइकिल चलाया।

इस विश्व शांति संदेश यात्रा में गंगोत्री से उत्तरकाशी (115 किमी), उत्तरकाशी से चम्बा (120 किमी), चम्बा से हरिद्वार (110 किमी), हरिद्वार से मुरादाबाद (180 किमी), मुरादाबाद से शाहजहांपुर (185 किमी), शाहजहांपुर से लखनऊ (155 किमी), लखनऊ से अयोध्या (130 किमी), अयोध्या से कुशीनगर (200 किमी), कुशीनगर से मुजफ्फरपुर (230 किमी), मुजफ्फरपुर से सीमराई (180 किमी), सीमराई से पूर्णिया (135 किमी), पूर्णिया से बांका (150 किमी), बांका से देवघर (70 किमी) एवं देवघर से बासुकीनाथ (40 किमी) का सफर तय किया। इस प्रकार कुल 2000 किलोमीटर को यात्रा कुल 15 दिन में पूरी की। इस पूरी यात्रा में सुतत्व के पिता सौमित्रो बोराल व टीम के अन्य दो सदस्य वाहन से आवश्यक सामग्री लेकर साथ-साथ चले।

सुतत्व एवं पूरे टीम की इस बड़ी उपलब्धी पर ऋजु के साइकिलिंग कोच राम कुमार भट्ट व प्रथम कुमार, झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र पाठक, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, पूर्णिया साइकिलिंग टीम, राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के नवीन तिवारी, पल्लू भाई एवं परिवार के सभी सदस्यों, मित्रजनों तथा रांची व पलामूवासियों ने बधाइयां दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version