रांची। भाजपा के सांसद संजय सेठ ने तीन राज्यों के प्रचंड जीत पर बधाई दी है। सांसद सेठ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया है। सांसद ने इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के सभी कार्यकर्ता और तीनों राज्य की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुशल नेतृत्व में भाजपा ने तीनों राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की। सांसद ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर संभाग के तीनों विधानसभा के प्रभारी के रूप में काम किया। तीनों विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार भटगांव विधानसभा प्रेम नगर प्रतापपुर में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की। इस जीत के लिए संसद ने तीनों उम्मीदवार को बधाई दी और सूरजपुर संभाग के जनता, वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश की जनता का भरोसा : संजय सेठ
Previous Articleनरेन्द्र मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकार: देवेंद्र फडणवीस
Related Posts
Add A Comment