-पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रदेशस्तरीय कार्यशाला
रांची। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रदेशस्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सशक्त भारत, मजबूत भारत के लिए आत्मनिर्भर भारत का निर्माण आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा चुका है। पीएम विश्वकर्मा योजना आत्मनिर्भर भारत की कुंजी बनेगी। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सर्वांगीण विकास की चिंता की है।
गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में पिछड़े, दलित, आदिवासी समाज के लोग ही सर्वाधिक शामिल हैं। इस योजना से गांव, गरीब, हुनरमंद, पारंपरिक कारीगर आगे बढ़ेंगे। यह योजना उनके लिए प्रगति का सुनहरा अवसर लेकर आयी है।
योजना को लेकर प्रधानमंत्री गंभीर हैं : नागेंद्र
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भारत की प्राचीन कलाएं, हुनरमंद कारीगर, यहां की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ थे। गांव-गांव के इनकी कलाओं का सम्मान था। प्रधानमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए भारत की प्रगति में उनके योगदान को सुनिश्चित किया है।
पारंपरिक कारीगरों को बढ़ावा मिलेगा : कर्मवीर
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भारत की पहचान देश के हुनरमंद पारंपरिक कारीगरों से रही है। देश में रोजगार उपलब्ध कराने में ये पारंपरिक कारीगर बड़ी भूमिका निभाते रहे। पीएम विश्वकर्मा योजना रोजगार के भी अवसर उपलब्ध करायेगी। भाजपा बिहार के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
इनकी रही उपस्थिति
प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, विधायक बिरंची नारायण, कोचे मुंडा, अनंत ओझा, अमित मंडल, शशिभूषण मेहता, भानुप्रताप शाही, आलोक चौरसिया, नीरा यादव, किशुन दास, राज सिन्हा, केदार हाजरा, ढुल्लू महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version