वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी पहुंचीं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति की गर्मजोशी भरी अगवानी की। राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गईं।

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति परम्परानुसार शैक्षणिक शिष्टयात्रा में शामिल होकर दीक्षांत पंडाल के मंच पर आसीन होंगी। समारोह में राष्ट्रपति 16 मेधावियों को अपने हाथों से गोल्ड मेडल देंगी। लगभग 55 मिनट तक समारोह में मौजूदगी के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगी। यहां विश्राम और भोजन के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगी। राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। सुबह से ही राष्ट्रपति के आने-जाने के मार्ग पर पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं। एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल और पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान इंग्लिशिया लाइन तिराहा से मलदहिया चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version