नई दिल्ली। अमेरिका के प्रमुख अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपने विश्लेषण में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की जीत का हीरो बताया है। अखबार का कहना है कि पांच राज्यों में हुए चुनाव को भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी परीक्षा के रूप में देखा गया। नतीजों से साफ है कि भाजपा ने एक प्रमुख आबादी वाले क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बढ़ाया है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि चुनाव परिणाम मुख्य विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक और झटका है। कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मोदी की भाजपा से हार गई। उसने केवल तेलंगाना में एक छोटी क्षेत्रीय पार्टी के खिलाफ जीत हासिल की। अमेरिकी अखबार का नजरिया है कि भारत में वसंत में होने वाले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी अब और भी मजबूत स्थिति में हैं। अखबार का आकलन है कि जनवरी में उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का प्रभुत्व और बढ़ जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version