धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुंवशी के निर्देश पर शुक्रवार को द्वितीय चरण का मतगणना प्रशिक्षण दिया गया।जिले की तीनों विधानसभाओं सिहावा, कुरूद और धमतरी के मतगणना संपन्न कराने वाले माईक्रो आर्ब्जवर, गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को आज कलेक्टोरेट और जिला पंचायत के सभाकक्ष में बारी-बारी से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना निर्विघ्न एवं निष्पक्ष संपादन में आप सभी महत्वपूर्ण कड़ी है। इसके मद्देनजर एक दिसंबर से द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, आप सभी इसे गंभीरता से समझे और दिये गये निर्देशों का पालन करें। मतगणना प्रक्रिया के दौरान आप सभी जिम्मेदारी और शांत होकर काम करें। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतगणना स्थल में तीन दिसम्बर 2023 को गणना अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे प्रवेश दिया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये है। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम धमतरी डा विभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड, एसडीएम सिहावा गीता रायस्त, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।