नई दिल्ली। चक्रवात मिचौंग को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। इसे लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा जताया है।

शाह ने सोमवार को चक्रवात मिचौंग को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

शाह ने कहा कि चक्रवात से प्रभावित सभी राज्यों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की पर्याप्त तैनाती पहले ही की जा चुकी है। नागरिकों का जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें आगे की सहायता के लिए तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज मिचौंग तूफान के कारण भारी बारिश हुई। आशंका है कि यह तूफान कल दोपहर तक आंध्र प्रदेश में दस्तक दे सकता है। चेन्नई में भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जल जमाव का मामला सामने आया है। इस तूफान के चलते 5 लोगों की मौत की सूचना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version