गिरिडीह। साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार पुलिस ने न सिर्फ छह आरोपितों को पकड़ा है, बल्कि इनके पास ठगी की रकम आठ लाख 29 हजार छह सौ रुपये के साथ एक दर्जन मोबाइल, 21 एटीएम, पासबुक, छह पासबुक, चार पैनकार्ड और दो आधार कार्ड भी जब्त किया है। इनको गिरफ्तार करने के दौरान दो जवान भी चोटिल हुए हैं।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के साठीबाद निवासी पवन मंडल, सरिया के नगर केशवारी निवासी लव कुमार मंडल, डुमरी थाना के नारंगी निवासी सतीश मंडल, बेंगाबाद के फुरसोडीह निवासी छोठी मंडल, डुमरी के कुस्तो निवासी क्रिश मंडल, बिरनी थाना इलाके के सोनू मंडल शामिल हैं जबकि फरार अपराधियों में डुमरी के नारंगी निवासी सुरेश मंडल, सरिया के नगर केशवारी निवासी प्रकाश मंडल, अजीत मंडल, मुकेश मंडल और बेंगाबाद के कृष्णा मंडल शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल से उन्हें सूचना मिली थी कि डुमरी, सरिया, बिरनी तथा बेंगाबाद में साइबर अपराधी सक्रिय हैं। इस सूचना पर डीएसपी संदीप के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घेराबंदी की और छह अपराधियों को पकड़ा गया जबकि पांच लोग फरार हो गए।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समीप खुलासा करते हुए बताया कि सारे अपराधी ओकलूट, लोकांतो और स्कोका एप के जरिए ही युवाओं को ऑनलाइन सेक्स का प्रलोभन देकर फंसाते थे और उसका स्क्रीन शॉट लेकर ब्लैकमेलिंग किया करते थे। साथ ही पोषण ट्रेकर ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर काल कर मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करते थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version