-राज्य सरकार की 4 साल की नाकामियों को करेगी उजागर
रांची। प्रदेश भाजपा हर साल हेमंत सरकार की नाकामियों को उजागर करती आई है। स्पष्ट आंकड़ों के साथ पार्टी ने राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर किया है। हेमंत सरकार के 4वर्ष आगामी 28दिसंबर को पूरे होंगे। इस दृष्टि से इस वर्ष भी पार्टी जनता की अदालत में हेमंत सरकार की 4वर्षों की नाकामियों ,लूट झूठ,भ्रष्टाचार को सटीक आंकड़ों के साथ लेकर जाएगी।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप पत्र तैयार करने की दृष्टि से एक 5सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसके संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अरुण उरांव बनाए गए हैं। समिति के सदस्य के रूप में शिवपूजन पाठक,योगेंद्र प्रताप सिंह,रविनाथ किशोर,सुनीता सिंह शामिल हैं।
भाजपा विधायक दल की बैठक 14 को
रांची। आगामी 15 दिसंबर से आहूत झारखंड विधानसभा सत्र के पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय में 14 दिसंबर गुरुवार को शाम 7 बजे से प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित है। प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नेता विधायक दल एवं प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जेपी पटेल सहित पार्टी के विधायकगण शामिल होंगे। बैठक में राज्य के ज्वलंत मुद्दे, भ्रष्टाचार, ध्वस्त विधि व्यवस्था सहित हेमंत सरकार की नाकामियों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी।