रांची। राज्य सरकार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सांसदों से ग्राम पंचायतों का चयन करने की अपील की है। इस संबंध में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग ने सभी सांसदों को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है। सांसद आदर्श ग्राम से अभी अधिकांश जिलों में ग्राम पंचायतों का चयन नहीं हो सका है।
विभाग ने पाकुड़ व जामताड़ा जिला को छोड़कर अन्य जिलों के उपायुक्तों को भी पत्र लिखा है और सांसदों से समन्वय करते हुए ग्राम पंचायत का चयन कराने का अनुरोध किया है। साथ ही जल्द से जल्द लंबित कार्य को पूरा करने को कहा गया है। ग्रामीण विकास विभाग ने 31 दिसंबर तक आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सभी योजनाओं के डीपीआर से संबंधित बैठक का आयोजन किए जाने के लिए सभी उपविकास आयुक्तों को अलग से निर्देशित किया है। सांसदों द्वारा ग्राम पंचायत के चयन के बाद पंचायत विकास से जुड़ी योजनाएं चलायी जायेंगे। एक ग्राम पंचायत का चयन सभी सांसदों को करना है। राज्य में 14 लोकसभा और छह राज्यसभा सदस्य हैं।