बसिया। प्रखंड के लुंगटु खास गांव में चार महीना से बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से स्थानीय ग्रामीण समेत छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे दुखद पहलू है कि यहां के बच्चे वर्तमान विधायक मद से लगायी गयी सोलर लाइट के नीचे ठंड और ओस में बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं। इस संबंध में युवा समाजसेवी संतोष तिर्की ने बताया कि गांव के बच्चे बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से खुले आसमान में बैठ कर पढ़ने को मजबूर हंै, जिससे उनकी तबीयत खराब होने की संभावना बनी हुई है, लेकिन इस पर किसी भी राजनीतिक, प्रशासनिक और विभागीय व्यक्ति की नजर नहीं पड़ती है।
मालूम हो कि लुंगटु हाथी प्रभावित गांव भी है और आये दिन जंगली हाथी आते रहते हैं। बिजली नहीं रहने से रात को स्थानीय ग्रामीण दहशत में रहने को मजबूर हैं।