चेन्नई । देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नेता विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया। हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि सांस लेने में तकलीफ के कारण विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

विजयकांत का असली नाम विजयराज था और अभिनय की दुनिया में काफी शोहरत पाने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में अभिनय किया और कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था। 2005 में उन्होंने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नाम से खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई। वे 2011 से 2016 तक तमिलनाडु में विपक्ष के नेता रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version