पटना। एक महीने के प्रवास पर शुक्रवार को बिहार के बोधगया आये तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कालचक्र मैदान के पास अस्थाई थाना बनाया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गयी है। थाने का उद्घाटन गया के एसएसपी एवं जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया।
अधिक तैयारी की बात करें तो महाबोधी मंदिर और कालचक्र मैदान में जाने की सुविधा को देखते हुए दलाई लामा के लिए एक ई रिक्शा भी खरीदा गया है। तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा कल यानी शनिवार के कार्यक्रम के अनुसार वह अहले सुबह विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद पुन तिब्बत बौद्ध मठ के लिए रवाना होंगे।
एक थाना प्रभारी सहित 25 सिपाही रहेंगे तैनात
अस्थाई थाना में एक थाना प्रभारी और 25 सिपाही तैनात रहेंगे, जो अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। कंट्रोल रूम की मॉनीटरिंग जेएसएस बोधगया करेंगे। बोधगया आने वाले सैलानियों को किसी भी तरह की असुविधा महसूस ना हो उसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है।