रांची। क्रिसमस और नये साल को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है। यदि आप भी क्रिसमस और नये साल में शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जायेंगे, तो रांची पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। रांची पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। यदि इस दौरान कोई व्यक्ति पकड़ा जाता हैं, तो पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान तैनात जवान पिकनिक स्पॉट पर आने-जाने के दौरान लोगों का ब्रेथ टेस्ट करेंगे।
क्रिसमस और नये साल को लेकर शहरवासियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारियां की गयी हैं। करीब दो हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। इसके अलावे पर्यटन स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी। यदि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करते हुए पकड़ा जायेगा, तो पुलिस जेल भी भेज सकती है।

यातायात व्यवस्था सुगम होगी
पर्यटन स्थलों तक जाने वाले पहुंच पथों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था, रोशनी और पार्किंग की व्यवस्था होगी, ताकि छिनतई जैसे अपराधों से बचा जा सके। रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने भी कहा कि आनेवाले दिनों में क्रिसमस और नये साल को देखते हुए रांची पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान भी चला रही है और पुलिस हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version