-ईमेल भेजकर धमकाया, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआइआर दर्ज
-आइएसआइ के जुबेर खान इ-मेल भेज कर दी धमकी
आजाद सिपाही संवाददाता
लखनऊ। श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। धमका भरा ई-मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया। देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गयी है। ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आइएसआइ से जुड़ा बताया है। यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है। पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है। इ-मेल करने वाले ट्रेस किया जा रहा है।
एफआइआर यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने दर्ज की है। एफआइआर के मुताबिक देवेंद्र तिवारी ने यूपी-112 को एक शिकायत एक्स (ट्विटर) पर टैग की, जिसमें बताया गया कि आइएसआइ के जुबेर खान की तरफ से उनको 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक इ-मेल भेजा गया। इसमें लिखा था कि सीएम योगी, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना हराम कर रखा है। तुम भी (देवेंद्र तिवारी) बहुत गो सेवक बने हो। इसलिए सभी को बम से उड़ा दिया जायेगा। अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी उड़ायेंगे। इसकी जिम्मेदारी आइएसआइ ले रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version