मोडासा। गुजरात के अरवल्ली जिले के धनसुरा के अंबासर गांव के पास शनिवार देररात सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। डम्पर और बाइक के बीच टक्कर होने से हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद डम्पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तीनों युवक अंबासर गांव के बताए गए हैं। धनसुरा पुलिस ने डम्पर जब्त कर मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक तीनों युवक दीपक सोलंकी, अजय परमार और सिद्धराज सोलंकी देररात डीजल लेने समीप के रोजड पेट्रोल पंप पर गए थे। वहां से वापस आते वक्त डम्पर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version