अररिया। फारबिसगंज थाना पुलिस ने कोडिनयुक प्रतिबंधित सौ बोतल कफ सिरप के साथ दो सौदागरों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर फारबिसगंज के अंसारी चौक पर यह कार्रवाई की।

पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अंसारी चौक पर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप का काम अवैध रूप से चलाया जाता है।सूचना के सत्यापन के तहत पुलिस ने छापेमारी की।पुलिस ने मामले में हरिपुर वार्ड संख्या आठ का रहने वाला 29 वर्षीय मो.नुरुल्ला पिता- कलाम हुसैन और रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या तीन का रहने वाला 21 वर्षीय मो समीर पिता- मो.जमील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एक दिल्ली नंबर की कार संख्या डीएल 3सीएबी 8601 और बिना नंबर की हीरो स्पलेंडर की मोटरसाइकिल,सौ बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और एक मोबाइल बरामद किया। कार में सवार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।

फारबिसगंज पुलिस की यह कार्रवाई थानाध्यक्ष आफताब अहमद, एसआई अमर कुमार, एसआई अमरेंद्र कुमार और क्विक मोबाइल पुलिस टीम के द्वारा की गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version