तीन हथियार के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद
चतरा। पुलिस ने टीएसपीसी के एक एरिया कमांडर नीरज कुमार और सहयोगी धनेश्वर करमाली को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। इस तरह पुलिस ने पुलिस की टीम ने एक देसी करवाई एक उस पिस्टल तथा एक देशी पिस्तौल के साथ पांच जिंदा कारतूस और नक्सली पर्चा बरामद किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें पिपरवार थाना के बरवाटोली गांव में उग्रवादियों के होने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय डीएसपी केदार राम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के पिपरवार थाना के बरवाटोली गांव पहुंचते ही पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे। जिसे पुलिस ने दो को खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसमें टीएसपीसी का एरिया कमांडर जय मंगल उर्फ नीराजगंज पिता नारायणगंज और उसकी सहयोगी धनेश्वर उर्फ डीके धर्म को शामिल है छानबीन के दौरान उग्रवादियों पार्क के पास है पुलिस ने एक देसी कार्बाइन, एक अमेरिकन मेड पिस्टल और एक देशी पिस्तौल के साथ पांच जिंदा कारतूस और नक्सली साहित्य और पर्चा बरामद किया गया। पुलिस टीम में पिपरवार थाना प्रभारी विजय कुमार के अलावा टंडवा और सिमरिया के थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिस के जवान शामिल थे। पिछले 19 दिसंबर को जय मां अंबे कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का दो हाइवा जलाया गया था। जिसके लिए छापामारी की जा रही थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version