-पत्रकार को धमकी पर सांसद संजय सेठ ने उठाये सवाल
रांची। पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल से मिली धमकी को लेकर सांसद संजय सेठ ने कई सवाल खड़े किये हैं। सांसद श्री सेठ ने कहा कि जेल के लैंडलाइन नंबर से धमकी दिया जाना, सीधे-सीधे सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करने वाला है। यह बताने वाला है कि कैसे झारखंड में सरकार के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार के द्वारा भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकियां दी जा रही हैं। सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार को कोई हक नहीं है कि यह सत्ता में रहकर जनकल्याण की झूठी बातें करे। अब समय आ गया है कि ऐसी भ्रष्ट और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार को बर्खास्त कर, राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। सांसद ने इस मामले में जेल से जुड़े सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version