जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 16 के पास शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े सज्जाद उर्फ टांगा को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के दौरान पेट्रोलिंग कर रही टाइगर मोबाइल के जवान 35 वर्षीय रामदेव महतो आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहा था की अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी। घटना के दौरान मौके पर मौजुत स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को लेकर टीएमएच पहुंचे। जहा डॉक्टरो ने सज्जाद उर्फ टांगा को मृत घोषित कर दिया। वही टाइगर मोबाइल के जवान का इलाज शुरू कर दी गयी। उधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी टीएमएच पहुच कर घयाल जवान का हाल जाना। इस अवसर पर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया मानगो जवाहरनगर के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलायी गयी। जिसमें सज्जाद उर्फ टांगा को गोली लगने से मौत हो गयी। एक टाइगर मोबाइल जवान को भी गोली लगी है। जिसका इलाज टीएमएच में चल रही है। एसएसपी ने बताया तीन की संख्या में अपराधी के घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दौड़ा कर भागने वाले एक अपराधी को हिरासत में ले लिया है। अपराधी के पास से तीन रिवाल्वर बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य की तलाश कर रही है। उधर बताया जा रहा है देर शाम टीएमएच में इलाज के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान ने भी दम तोड़ दिया। जवान के मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बताया जा रहा है टाइगर मोबाइल का जवान रामदेव महतो घटना के समय पेट्रोलिंग कर रहा था। इस बीच अपराधियों को पकड़ने के लिए उसका पीछा करने के दौरान उन्हें गोली मार दी। घटना के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अपराधियों में एक को घटनास्थल से ही दौड़ाकर पकड़ लिया। अपराधी के पास से तीन रिवाल्वर भी बरामद किया गया। बताया जा रहा है सज्जाद उर्फ टांगा जमीन का कारोबार करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी के निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।
Related Posts
Add A Comment