-मुख्यमंत्री ने 437.48 करोड़ की 76 योजनाओं का शिलान्यास और 406.20 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन किया
-11,841 लाभुक के बीच 88.64 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति बांटी
आजाद सिपाही संवाददाता
खूंटी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में वर्ष 2021 से ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खूंटी के इस पावन भूमि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थल उलिहातु से हुआ था। अब 2023 में तीसरे चरण के तहत राज्य के सभी पंचायत और गांव में इसका आयोजन उत्सव के रूप में किया जा रहा है। सरकार जो आपके लिए कार्य योजना बनायी है, उसकी गठरी बांधकर गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में शिविर लगाकर आप तक पहुंचा जा रहा है। जब तक मेरे नेतृत्व में सरकार चल रही है सरकार के पदाधिकारी और कर्मी आपके द्वार पर आपकी समस्याओं के समाधान हेतु दरवाजा खटखटाने के लिए खड़े रहेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 से पूर्व बुजुर्गों, दिव्यांगों, छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं सभी की अपनी-अपनी समस्याएं थी। इससे प्रतीत हुआ कि पूर्व में प्रखंड में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मी एवं जिला मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों ने कभी गांव-पंचायत का रुख नहीं किया और न ही पूर्व में इन समस्याओं को दूर करने के प्रति संवेदनशीलता दिखायी गयी।
मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, साइकिल वितरण योजना, अबुआ आवास योजना आदि से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बेटियों की शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार, छात्रवृत्ति, विदेशों में शिक्षा, खेल को बढ़ावा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मान सम्मान आदि के क्षेत्र में सरकार द्वारा अबी तक किये गये कार्यों के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। हेमंत सोरेन ने कहा कि अब ऐसा कोई घर नहीं जहां सरकार की योजना का लाभ नहीं मिला हो। अब स्थिति बदल गयी है। हाथों-हाथ आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि काम हो रहे हैं। अगर इन कार्य में कोई भी बिचौलिया सामने आता है, तो इसकी जानकारी दें। उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें गांव को मजबूत करना है, तभी झारखण्ड विकसित राज्य बन सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की बदौलत हमने लंबी लड़ाइयां जीती हैं। कोरोना संक्रमण काल में गांव की महिलाओं ने सरकार को बड़ी मजबूती के साथ सहयोग दिया है। इस महामारी में उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर नि:शुल्क भोजन कराया था। मुझे इस बात का दु:ख होता है कि कई महिलाएं हाट-बाजार में हड़िया-दारू बेचने का कार्य करती हैं, इससे हमारा समाज पीछे जायेगा और कुछ लोगों ने इसे सुनियोजित व्यापार का माध्यम बना लिया है। मैं उन महिलाओं से कहना चाहूंगा कि राज्य सरकार आपके लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना लेकर आयी है। अब आप अपने माथे पर जो हड़िया-दारू नही बल्कि सरकार की योजना लेकर चलिए फिर देखियेगा आप और समाज कितने मान-सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा। इस अवसर मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता के अलावा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।