अररिया। अररिया में मंगलवार को रफ्तार का कहर रहा, जहां अररिया बहादुरगंज फोरलेन सड़क मार्ग में अजमतपुर के पास एक तेज अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी,जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बैरगाछी थाना पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ीलेकिन स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के मदद से आक्रोशितों और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना मंगलवार ढाई बजे के करीब की बताई जाती है।स्थानीय लोगों के अनुसार,24 वर्षीय मो.ताबीर और 22 वर्षीय मो.अरबाज अपनी बाइक से अररिया से बैरगाछी जा रहे थे।इसी क्रम में अजमतपुर के पास यह घटना हुई। वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मौके पर मौजूद जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं जदयू नेता शाद अहमद बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ताबीर और अरबाज गैरेज चलाता है और अररिया से बैरगाछी की ओर जा रहा था।इसी क्रम में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया।जिनसे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।