रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। मरांडी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
भाजपा ने अपने संदेश में लिखा है कि भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार महार, स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर शत—शत नमन।