भागलपुर। वीर बाल दिवस को लेकर गुरुवार को भागलपुर के बिहपुर प्रखंड स्थित एनडीए कार्यालय में एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मंडल भाजपा के दक्षिणी व उत्तरी अध्यक्ष क्रमश: दिलीप मेहता और ब्रजेश चौधरी के संयोजन में कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता प्रो.गौतम कुमार ने किया। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने धर्म से विचलित होने से मना करने पर आज ही के दिन गुरू गोविंद सिंह के दोनों पुत्र साहिबजादा जोराबर सिंह व साहिबजादा फतेहसिंह दीवार में जिंदा चुनवा दिए जाने के कारण शहीद हो गए थे। इस मौके पर विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि माता गुजरी, श्री गोविंद सिंह जी और चार साहिबजादों की वीरता हमें समावेशी व सामांजस्यपूर्ण समाज निर्माण करने की शक्ति भी प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है। इस मौके पर उर्पयुक्त सभी नेताओं समेत प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, मु.मुर्शीद, लालमोहन, अजय उर्फ माटो, सदानंद, सिंटू मंडल व संतोष कुमार राय आदि समेत अन्य कई एनडीए के क्षेत्रीय नेता व कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version