कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा की नेता वैशाली डालमिया के कोलकाता के बेहला में स्थित घर को लक्ष्य कर बमबाजी करने का आरोप लगा है। वैशाली डालमिया ने आरोप लगाया कि शनिवार रात तकरीबन पौने 12:00 बजे उनके मकान के बाउंड्री वॉल पर बम फेके गए। घटना से वैशाली आतंकित हो गई और अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ बाहर निकलीं। मामले की शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करवा दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वैशाली का कहना है कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि उनके घर पर यह हमला क्यों हुआ। उन्होंने आशंका जताई कि भाजपा से जुड़ जाने के कारण ही उनके घर पर यह हमला हुआ है। वैशाली ने बताया कि रविवार को वह घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपेंगी ताकि पुलिस आरोपितों को पकड़ सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात दो युवक मोटरसाइकिल से आए और वैशाली के घर पर बम फेंक कर फरार हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version