अररिया। पिछले तीन दिनों से अचानक गिरे पारा के बाद बढ़ी ठंड को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।ठंड से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की टीम बुधवार की देर रात बाहर निकली और सदर अस्पताल समेत बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रह रहे जरूरतमंदों के बीच शरीर को गर्म रखने के लिए कंबल का वितरण किया।

डीएम और एसपी सदर अस्पताल के सभी वार्ड गए और वहां भर्ती मरीजों के हालचाल भी जाना और उसके बाद उनलोगों के बीच कंबल का वितरण किया।सर्द ठंड के बीच कंबल पाकर जरूरतमंद काफी खुश दिखे।ठंड के शुरुआती दौर में जिला प्रशासन की ओर से की गई इस कवायद की जरूरतमंदों ने प्रशंसा की।जिला प्रशासन कारवां बस स्टैंड,जीरो माइल बस स्टैंड,चांदनी चौक,काली मंदिर चौक सहित अन्य स्थानों पर जाकर भी जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version