राशन कार्ड से वंचित परिवारों की पहचान बनेगी फैमिली आईडी
औरैया। जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद वासियों को फैमिली आईडी बनाने – बनवाने के लिए सम्बंधितों को निर्देशित किया है कि विभागीय योजनाओं से जुड़े पात्रों की फैमिली आईडी पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें । जिससे शत-प्रतिशत लोगों को फैमिली आईडी के रूप में अपना पहचान पत्र मिल सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बने राशन कार्ड एक तरह से पहचान पत्र का भी काम करते हैं।

राशन कार्ड की पात्रता सूची से बाहर आयकर दाता व सुविधा संपन्न तमाम परिवार ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं हैं। ऐसे में फैमिली आईडी उनकी पहचान बनेगी। फैमिली आईडी बनाने के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। जिनके पास राशन कार्ड है उनकी फैमिली आईडी राशन कार्ड की संख्या को माना जायेगा। प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में निवास करने वाले सभी परिवारों की जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, फैमिली आईडी बनाने की योजना शुरू की है। इसी फैमिली आईडी से ही भविष्य में शासन की संचालित योजनाओं का ऐसे परिवार लाभ हासिल कर सकेंगे। ऐसे में जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं वह भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

फैमिली आईडी को आधार नंबर होना अनिवार्य:
फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही उनका आधार नंबर किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य है ताकि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित हो सके। यदि. आधार से लिंक नंबर बदल गया है तो आवेदक को नवीन व सही मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराते हुए अपडेट कराना होगा।

कैसे करें फैमिली आईडी के लिए आनलाइन आवेदन :
आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल (फैमिली आईडी डाट यूपी ‘डाट गवर्नमेंट डाट इन) पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक अपने नाम व मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी व कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा। यदि परिवार के पास पूर्व से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लाॅगिंग करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिए गए टैब पर क्लिक करके अपना फैमिली आईडी प्रिंट- डाउनलोड कर सकते हैं।

Share.

7 Comments

  1. “अतिक्रमण हटाने हेतु सर आदेश दिनांक 14 दिसम्बर 2016 को पूर्ण हो चुका है आर सी अंतिम आदेश दिनांक 19 दिसम्बर 2016 को पूर्ण हो चुका है आकार पत्र 67 जी दिनांक 28 जून 2017 को पूर्ण हो चुका है वाद संख्या T201703582021326T2017 03582021327T201703582021328 अग्निष्ट कप्तान सिंह लक्ष्मी नारायण राम किशोर गाटा संख्या 1408 बैबहा बिधूना औरैया उत्तर प्रदेश 9412872831
    Sir after that same order has been completed dated 15/12/2022
    But encouragement did not remove from the gata number 1408papers are summited blow
    And revenue inspector always sand falls report on the portal

Exit mobile version