रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी-हिरजी रोड स्थित बिल्डिंग में बुधवार को आग लग गयी है। मद्रास कैफे के समीप स्थित अन्य दुकान में भी आग लगी है। अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन के चार वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से बिल्डिंग में आग लगी है। आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका पता आकलन के बाद ही चल पायेगा। फिलहाल अग्निशमन के वाहन आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कोतवाली इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मद्रास कैफे के समीप स्थित बिल्डिंग में आग लगी है। फायर ब्रिगेड के वाहन आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version