हजारीबाग। अंबेडकर चौक जिला बोर्ड के पास मंगलवार को पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री का दिया गया बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं। साथ उन्होंने अमित शाह से इस्तीफा की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
मौके पर सीटू के गणेश कुमार ने कहा, “हम अंबेडकर के आर्दश और उनके जरिये स्थापित संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। अमित शाह का बयान न केवल अंबेडकर का अपमान है बल्कि देश की न्याय व्यवस्था का भी अपमान है। सहायक सचिव निजाम अंसारी ने कहा कि अंबेडकर ने जिस संविधान की नींव रखी, उसे बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
कार्यक्रम के दौरान सहायक सचिव निजाम अंसारी, अनवर हुसैन, ईश्वर मेहता, महेंद्र मुखिया, शौकत अनवर, और समीम खान मौजूद थे। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस विरोध को अपना समर्थन दिया। विरोध स्थल पर उपस्थित नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।