प्रयागराज। साइबर थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को महाकुंभ में सुविधा एवं टेंट सिटी की बुकिंग के नाम धोखाधड़ी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तीन लैपटॉप, छह पेनड्राइव, मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के नालंदा जनपद स्थित गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव निवासी पंकज कुमार, वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुरीदपुर गांव निवासी यश चौबे, छीतमपुर गांव निवासी अंकित कुमार और आजमगढ़ जनपद के बर्दा थाना क्षेत्र स्थित रसड़ा खुर्द ठेकमा गांव निवासी अमन कुमार सहाय है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में 22 नवम्बर को पुलिस ने साइबर थाने में आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी एवं उनकी टीम ने शुक्रवार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार इस धोखाधड़ी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अब तक गिरोह के सदस्यों ने 35 लोगों को कुंभमेला में टेंट सिटी में बुकिंग के नाम धोखाधड़ी कर चुके हैं। जांच के दौरान 9 फर्जी वेबसाइट को ट्रेस किया गया है। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन से अपील किया है कि कुंभ के नाम फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की जा रही हैं। अब तक जांच में 9 फर्जी वेबसाइट पकड़ी जा चुकी है। मेला एवं होटल बुकिंग करते समय संबंधित विभाग से जानकारी आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करें। जांच परख कर पेमेंट करें। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम चार और साइबर अपराध के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जांच के बाद गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version