गिरिडीह। साईबर क्राइम थाना पुलिस ने जिले के गाण्डेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से सटे जंगल में साईबर अपराध को अंजाम दे रहे चार सार्डबर अपधाधियाें को गिरफ्तार किया है। इनके पास से I4 मोबाईल सेट और 20 सिमकार्ड जब्त किया है। मंगलवार को साइबर क्राइम डीएसपी आविद खान ने संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी।

उन्हाेंने कहा कि गुप्त सूचना पर मोहनपुर जंगल में छापेमारी कर साइबर अपराध में शामिल अफजल अंसारी , मनीर अंसारी , युसूफ अंसारी और मो सलीम को गिरफ्तार किया गया । सभी अपराधी गाण्डेय थाना के रहने थाले थे।

उन्हाेंने बताया कि चारों गिरफ्तार साइबर अपराधी गुगल पर कूरियर सर्विस देने , केवाईसी अपडेट करने सहित ठगी के अन्य तरीको के जरिये लोगों को ठगते थे। छापेमारी में थाना प्रभारी अजय कुमार , पुनित गोतम , गुंजन कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version