कटिहार। जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हथवाड़ा पंचायत के माध्यमिक विद्यालय +टू झगरूचक का मुखिया भारती कुमारी ने गुरुवार को औचक निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान कई अनियमित्ता उजागर हुई। मुखिया भारती कुमारी ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य थी। शिक्षिकाएं वर्गकक्ष से बाहर परिसर में कुर्सी पर बैठकर गप्पे हांक रही थी।

विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या- 594 है जिसमें उपस्थिति पंजी में 235 बच्चों की उपस्थिति बनायी गयी थी। जब कि वास्तविक उपस्थिति मात्र 49 थी जिसमें 15 बालक और 34 बालिका उपस्थित थीं।

मुखिया भारती कुमारी ने आगे बताया कि शिक्षिकाओं और छात्राओं ने कुछ समस्याएँ रखीं जिसमें सफाई कर्मचारी नहीं है, विद्यालय में सफाई के लिए झाडू तक नहीं है। जो है तो घिसा हुआ है, उपयोग के लायक नहीं है। गेट टूटा हुआ है। विद्यालय परिसर में सोख्ता चाहिये।

मुखिया ने विद्यालय की स्थिति पर काफी दुख व्यक्त किया तथा निरक्षण के दौरान उपस्थित अभिभावकों को आश्वासन दिया कि शिक्षक कों की कर्तव्यहीनता पर विभागीय पदाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही ताकि विद्यालय की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version